एक नया सवेरा
Monday, August 4, 2025
पहलगाम के आंसु
सरकारी से प्राइवेट की यात्रा
आज पाँच साल बाद सरकारी पब्लिक सेक्टर की याद आ रही है।
पूरे पाँच साल हो गए BEML छोड़े हुए। पहले चार साल तो मज़े की ज़िंदगी थी इसलिए याद नहीं आया, पर कहते हैं जब आपको ज़्यादा दुख मिले तो पुराना दुख सुख लगता है।
पब्लिक सेक्टर में लगभग 14 साल काम किया, अच्छा और बहुत सारा बुरा एक्सपीरियंस के साथ, जहाँ नो प्रमोशन, ह्यूमिलिएशन, लो पे-चेक, एंड ऑलवेज़ इन डेट।
प्राइवेट सेक्टर: 25% परसेंट करो, 100% दिखाओ, वो भी खूबसूरत ppt में। सरकारी नौकरी वाला ppt में हमेशा से कमज़ोर। पहले ही साल में बैड रेपो, बट फिर भी मैनेजर इज़ हैप्पी क्योंकि टेक्निकल आता था (गाली सिकायत देता भी कैसे, इंटरव्यू तो उसी ने लिया था), फाइनली बैक टू बैंगलोर (अभी बेंगलुरु नहीं हुआ था), एक मिक्स सी जर्नी ऑफ़ BTM का शुरू हुआ। फर्स्ट 3 इयर वेरी गुड, फॉरेन ट्रिप, हाई वॉल्यूम टेंडर्स, ऑल वॉज़ गोइंग गुड..... बट.....
द विलेन इन द पिक्चर, अ मोरक्कन लेडी विद हाई ईगो इज़ योर मैनेजर, एंड एवरीथिंग डिस्टर्ब्ड, ज़ीरो से सुपर ज़ीरो...कॉन्फिडेंस की माँ बहन...
बट बिहारी है ना, थेट्रोलॉजी में फ़र्स्ट...टिके रहे बेशर्म की तरह बिना अप्रेज़ल के (करते भी क्या, दूसरी नौकरी कहाँ थी)।
Aaj panch Saal baad sarkari public sector ki yaad aa rahi hai..
Pure panch Saal ho gye BEML chore hue. Pahele char sal to maje ki jindgi thi is liye yaad nahi Aya, per kahte hai jab aapko jayeda dukh mile to Purana dukh sukh lagta hai..
Public sector me lag-bhag 14 Saal kam Kiya Accha aur bahut sara Bure experience ke sath jaha no promotion ,humiliation low paycheck and always in debt
Private sector 25% percent karo 100% dikhayo wo bhi khubsurat ppt me. Sarkari naukari wala ppt me humesa se kamjor ,pahele hi Saal me bad repo but fir bhi Manager is happy kyoki technical aata tha ( Gali sikyat deta bhi kaise interview to usi ne liya tha) ,finally back to Bangalore ( abhi Bengaluru nahi hua tha) ,ek mix si journey of BTM ka suru hua .first 3 year very good, foreign trip ,high volume tenders all was going good .....but.....
The villain in the picture ,A Moroccan lady with high ego is your manager and everything disturbed ,zero se super zero ..confidence ki Maa bahen ...
But Bihari hai na thethrology me first..tike rahe besharam ki Tarah Bina appraisal ke ( karte bhi kya dusri naukri kaha thi) ......
Sarkari to private journey
Tuesday, March 24, 2020
उप्परवाले की वॉर्निंग
भगवान बोले रफ़्तार कम करो ,धरती पर रहम करो,पर हम कहा सुनते थे हमे तो पता नहीं कहा जाना था ,फुल एक्सेलेटर ,भगवन ने इमरजेंसी ब्रेक लगा के पार्किंग मोड में डाल दिया।
अब धरती के भगवान के सहारे हो ,जब तक वो ठीक स्वस्थ रहे,पर हमारी आदत है न जो मिले उसे निचोड़ लो ,तो हम क्या कर रहे है डॉक्टर की सलाह घर में रहने की नहीं मान रहे है,स्कूल कॉलेज ऑफिस सब बंद है पर फिर भी हमे बाहर जाना हैं ,देखना है कौन बाहर आया है ,हमे घूमना है ,क्यों क्योकि अभी डॉक्टर तो हैं न ,हमे तो अपने से मतलब है ,वो हमे ठीक कर दे भले वो ठीक न रहे।
सुधर जाओ नहीं तो हमेशा के लिए पार्किंग मोड में चले जायोगे,
एक बात और कुछ लोगो को लगता हम पूजा कर रहे है नमाज़ पढ़ रहे ,भगवन को याद कर रहे है तो हमे कुछ नहीं होगा आराम से लोगो के गले मिलेंगे हाथ मिलएंगे भगवान तो है ही ,भाई लोग उप्परवाले ने भी अपना दरवाजा हम जाहिलो के लिए बंद कर दिया ,मंदिर बंद मस्जिद बंद गुरुद्वारा बंद ,चर्च बंद ,अब क्या कहते हो शमशान और कब्रिस्तान भी बंद हो जाये ,
सुधर जाओ... नहीं तो भगवान को सुधारना अच्छे से आता हैं।
Sunday, March 4, 2018
वामपंथी जरूरी है .....
इस देश में क्यों वामपंथी जरूरी है ..
किसी भी धार्मिक पुस्तक में (गीता कुरान या बाइबिल),केवल मानव के कर्तव्य के बारे में लिखा गया है, पर मानव के अधिकारों के बारे में कोई चर्चा नहीं है। केवल वामपंथी (निरग्रथीं) मानव के अधिकार के लिए लडते हैं। मानव जाती के पहले वामपंथी भागवत बुद्ध / महावीर है जिन्होंने जीवन के अधिकार के बारे मे बात की, बलि का विरोध किया।
अब दक्षिणपंथी (कोई भी धर्म आधारित समुह ) को समझें ..वे आप से केवल कर्तव्य करने के लिए कहेंगे अधिकारों कि बात भी बेमानी है और अगर आप ने पूछा तो आप गैर-धार्मिक, राष्ट्रीय विरोधी हैं।
लेकिन वामपंथी मानव अधिकारों के लिए लडाई शायद लडते रहे...
जरा सोचो..
Saturday, October 1, 2016
सकुन ऐसा ....
१४ दिनों के जिल्लत अपमान की रातो के बाद आखिर वो रात आ ही गई जिसका इन्तेजार था। .. हमने पाकिस्तान के गुर्गो को औकात दिखा दी और बता दिया की अब हिमाक़त की सोचना भी मत वरना इस बार भूगोल बदल देगे। ...
कल पाकिस्तानी हाफिज ने बोला सर्जिकल स्ट्राइक का प्रक्टिकल वो दिखयेगा भारत को। ... हो सकता है उसे ये समझने में समय लगेगा की सर्जिकल स्ट्राइक का उर्दू में मतलब क्या होता है.. तबतक पता नहीं वो भी यहाँ रहेगा ये ७२ हूरो के पास। ..
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कुछ हमारे बुद्धिजीव ये समझ नहीं पा रहे है की ये कैसे और क्यों हो गया.. और इसकी सत्यता पे उन्हें संसय हो रहा है। . इनको लगता है ये भी मानव अधिकार और आतंकियों के मौलिक अधिकार का हनन है और ये सरकार उनको बातचीत का मौका नहीं दे रही है। ...
Sunday, September 18, 2016
ये बेबसी...
शहादत का अपमान ना करें... आगे बढो 17 के बदले 1700 ले कर आयो..
क्षमा. शोभती उस भुजग को जिसके पास गरल हो ..उसको. नहीं जो दन्तहीन विषहीन सरल हो..अपनी ताकत दिखाओ..भावना मे बह कर नहीं... पर रोक कर भी नहीं।