कैसा होगा वो मंजर जब एक 5 साल के बच्चे के सामने उसके बाप को गोली मार दिया गया।
कैसे रुकते होंगे उस नव-विवाहिता के आँसू जब उसके पति को केवल इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो हिंदू है।
कहते हैं जब आपकी सच्चाई और गलत कारनामे आपके अपने लोगों को पता चलते हैं तो या तो आप सुधर जाते हो या वहशी हो जाते हो। यही हुआ पाकिस्तान और उसके समर्थकों का कश्मीर में।
वो तिलमिला गए क्योंकि कश्मीर उनकी बात नहीं सुन रहा है। कश्मीर के नौजवान बंदूक की जगह कलम उठा रहे हैं।
कश्मीर के लोग टूरिज्म से कमाई कर रहे हैं।
और फिर... कायरों ने पहलगाम के 26 निहत्थे लोगों को मार दिया।
पर कहानी तो उन्होंने शुरू की... अगले ब्लॉग में भारत की सेना खत्म करेगी।
जय hind
No comments:
Post a Comment