सन्दीप तूने ये क्या कियो , आखिर दूसरों की CD बनाते बनाते आज आप ने खुद की CD बना दी। राशन कार्ड के रिश्वत अनेकों ने दिया होगा, पर इस बार तो रिश्वत की सेल्फी ली गई, कारण ये उस राजनितिक दल के हैं जो पारदर्शिता और परिवर्तन के प्रेरक है। अततः साधूवाद दलित समाज का जिन्होंने सन्दीप कुमार को नकार दिया।और एक बात घर के मलाई पनीर छोड. के बाहर के ओल के सब्जी खाओगे तो मुहँ तो काटेगा ही।
अब जीयो .. डाटा के लिये, आटा का डाउनलोड पेन्डिग हैं।अबानी बन्धु का सयुक्त प्रयास ( याद रखे नेटवर्क अनील भाई का है) जीयो ... माफ करे इस प्रयास मे प्रधान सेवक (पता नहीं किसके) भी प्रयासरत हैं । पर आने वाले चार महीनों मे जीयो दूसरे कम्पनियो को नये तरीका से जीना सिखा देगा। आप बस डाटा हाईवे के मजे लिजिये, और कियो के कारनामे डाउनलोड करके खुश रहीये।
अब जीयो .. डाटा के लिये, आटा का डाउनलोड पेन्डिग हैं।अबानी बन्धु का सयुक्त प्रयास ( याद रखे नेटवर्क अनील भाई का है) जीयो ... माफ करे इस प्रयास मे प्रधान सेवक (पता नहीं किसके) भी प्रयासरत हैं । पर आने वाले चार महीनों मे जीयो दूसरे कम्पनियो को नये तरीका से जीना सिखा देगा। आप बस डाटा हाईवे के मजे लिजिये, और कियो के कारनामे डाउनलोड करके खुश रहीये।
Nice line! Akhir Kar lo dunia muthhi me!!!
ReplyDelete